रोयों ने ऊनी कपड़ों को कर दिया है पुराना, आसान ट्रिक्स से हटाकर बनाएं एकदम नये जैसा
सदियों के कपडों का सीजन यूं तो कुछ महिनों का होता है । लेकिन इन कुछ महिनों में ही की गई जरा सी लापरवाही अच्छे खासे, ऊनी कपडों को पुराना जैसा बना देती है। आज हमको बताएंगे कुछ ऐसे ट्रिक्स जो आपकी इस परेशानी को चुटकियों में हल कर देंगे।
Winter Care : सर्दियों के मौसम में नया ही फैशन देखने को मिलता है। इस मौसम में बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी सर्दियों के कपडों में लिपटे नजर आते हैं। सर्दियों में ऊनी टोपे, मफलर, स्वेटर, कार्डिगन, सलवार सूट, मोजे सभी अपनी जरूरत के अनुसार पहनते हैं। लेकिन पहनने के बाद अगर ढंग से देखभाल नहीं की जाए तो उनमें रोए निकलने लगते है।
ऊनी कपडों को पहनकर सो जाना, सबसे प्रमुख कारण है रोए निकलने का। दूसरा कारण है ऊनी कपडे धोने के लिए अच्छा डिटर्जेंट का उपयोग नहीं करना या फिर ठीक से नहीं धोना। इन समस्याओं से निपटने के आसान से ट्रिक आपके कपडों को बनाएंगे फिर से गये जैसा।
व्हाइट विनेगर : -सबसे पहले उन कपडों को अलग करें जिनमें रोयें निकले हुए है। रोए निकले कपड़ों को धोने के लिए खव्हाइट विनेगर (सफेद सिरका) का इस्तेमाल करें। अगर कपडों को वाशिंग मशीन में घो रहे हैं तो मशीन मै वाशिंग पाउडर या लिक्विड डालकर एक कप सफेद सिरका डाला और कपडों को मशीन में डालकर सामान्य तरीके से धो लें। वहीं अगर आप कपड़ों को हाथों से धो रहें है तो आप एक चम्मच सिरके को चौथाई बाल्टी पानी में मिलाकर रोएं वाले कपडों को थोडी देर के लिए डुबोकर रख दें। इसके बाद सारा सामान्य तरीके से डिटर्जेंट से इनको धो लें ।
हेयर ड्रायर - कपड़ों में निकले रोए हटाने के लिए आप हेयर ड्रायर का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कपड़ों को हैंगर में टांग दें फिर हेयर ड्रायर को कूलिंग मोड पर सेट करके ऑन करें। उसके बाद कपडों में जिस जगह पर रोएं निकल रहे हो वहाँ पर इसको कुछ देर तक दोहराएं। इससे रोएं निकल जाएंगे और कपडे नये जैसे नजर आने लगेंगे ।
• मोटी टेप - कपडों से रोएं हटाने के लिए मोटी टेप को रोए वाली जगह पर लगाएं और तेजी से हटा दें। इससे रोएं टेप में चिपक जाएंगे और तेजी से हटाने पर कपडों से हट जाएंगे। बेहतर रिजल्ट के लिए हर बार टेप का नया टुकडा उपयोग करें।
रेजर :- रोए हटाने का सबसे सस्ता तरीका है उन पर रेजर चलाना । कपडे को पहले किसी समतल सपाट जगह पर १ बिछा लें। फिर रेजर खेकोहल्के हाथ से सावधानी पूर्वक से सीधी तरफ चलाते हुए रोएं हटाना शुरु करें।
कंघी :- रोए हटाने के लिए पतली कंघी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऊनी कपडों से रोएँ हटाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है।
What's Your Reaction?






