She Winter footwear: ये फुटवियर बनाएंगे आपको ट्रेंडी और बचाएंगे ठंड से भी
सर्दी के मौसम में फुटवियर्स को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आज हम आपके इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए लाये हैं कुछ फैशन अपडेट टिप्स।
She Winter Footwear : ठंड के मौसम में अक्सर लड़कियां इस कंफ्यूजन में रहती हैं कि फुटवियर में क्या पहनें, क्योंकि अगर वे सैंडल्स पहनती हैं तो स्टाइलिश तो दिखेंगी लेकिन ठंड से पैर जम जाएंगे। और अगर ठंड से बचने के लिए शूज पहनती हैं तो स्टाइलिश नहीं दिखती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए लाये है कुछ अपडेट इन्फार्मेशन जिसे अपनाकर आप दिखेंगी ट्रेंडी और सर्दी से दूर।
बूट्स (Boots) : बूट्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। ये आपको कम्फर्ट के साथ पैरों को गर्म भी रखते हैं। साथ ही स्टाइलिश तो लगते ही हैं।
लॉन्ग बूट्स (Long Boots):- ये बूट्स आपके पैरों को पूरा कवर करके ठंडी हवाओं से बचाते हैं। आप इन्हें जींस या लेगिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
यूथ स्टाइल स्नीकर्स (Youth Style Sneakers) :- इन स्नीकर्स को आप जीन्स, कैजुअल आउटफिट्स, और जैकेट्स के साथ पहन कर ट्रेंडी दिख सकती हैं।
वाटरप्रूफ स्नीकर्स (Waterproof Sneakers) :- स्नोफॉल या बारिश वाली जगह पर पैरों को सूखा रखने के लिए वाटरप्रूफ स्नीकर्स अच्छा ऑप्शन है। ये आपको ट्रेंडी लुक के साथ कम्फर्ट भी देते हैं।
ऑक्सफ़ोर्ड शूज (Oxford Shoes ):- अगर आप एलिगेंट और क्लासिक दिखना चाहती हैं तो कॉटन और वुलन दोनों आउटफिट्स के साथ ये बेहतरीन ऑप्शन है।
एंकल बूट्स (Ancle Boots) :- ये बूट्स छोटे और ट्रेंडी होते हैं। और अधिकतर कैजुअल और स्मार्ट कैजुअल कपड़ों पर अच्छे लगते हैं।
फर लाइन सैंडल्स (Fur line Sandles) :- सर्दियों में अगर आप हल्के और आरामदायक फुटवियर चाहती हैं तो फरलाइन सैंडल्स आपको निराश नहींं hoन देगा। ये आपके पैरों को गर्म रखने के साथ स्टाइलिश भी हैं।
What's Your Reaction?






