करीना-सैफ के बेटे को लेकर ये क्या कह डाला कवि कुमार विश्वास ने.....
कुमार विश्वास ने सैफ और करीना के बेटे तैमूर के नाम को लेकर एक बयान दिया है। कुमार ने कहा की इन लोगों ने अपने बेटे का नाम ऐसे लंगड़े के नाम पर रखा है जिसने भारत आकर यहां की मां बहनों के साथ बहुत बुरा किया है।

मशहूर कवि कुमार विश्वास अपने बेबाक बयानों से काफी चर्चाओं में रहते है। हाल ही में उन्होने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक बयान दिया था जो की काफी सुर्खियों में भी रहा और अब कुमार विश्वास ने अभिनेता सैफ अली खान, करीना कपूर खान और उनके बेटे को लेकर एक बयान दिया है।
मायानगरी में बैठे लोगों को समझना चाहिए-कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने सैफ और करीना के बेटे तैमूर के नाम को लेकर एक बयान दिया है। कुमार ने कहा की इन लोगों ने अपने बेटे का नाम ऐसे लंगड़े के नाम पर रखा है जिसने भारत आकर यहां की मां बहनों के साथ बहुत बुरा किया है। उन्होने एक कार्यक्रम के दौरान कहा की मायानगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना चाहिए की ये देश क्या चाहता है। अब ये नहीं चलने वाला की लोकप्रियता तो हमसे लोगों, टिकट और पैसा हम देंगे, हीरो-हिरोईन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे तो ये नहीं चलेगा।
इसी के साथ कुमार विश्वास ने कहा की इतने प्यारे से बच्चे का नाम रखने को ये ही मिला, अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे। यह जागा हुआ भारत है।
What's Your Reaction?






