अजमेर दरगाह शरीफ मामले पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया अनुरोध
राजस्थान में अजमेर की दरगाह शरीफ में शिव मंदिर होने के दावे के बाद से ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में अब राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बयान सामने आया है।

राजस्थान में अजमेर की दरगाह शरीफ में शिव मंदिर होने के दावे के बाद से ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में अब राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बयान सामने आया है। देवनानी ने कहा की यह विवाद अभी कोर्ट में है। सर्वे के विषय में जो भी फैसला होगा वो कोर्ट तय करेगी। कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसका सभी को पालन करना चाहिए। देवनानी ने सभी से अनुरोध किया की इस मामले में राजनीति ना करें और कोर्ट को फैसला करने दे।
कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति- जवाहर सिंह बेढम
इस मामले में राजस्थान में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति कर के लोगों को बांटा है। उन्होने कहा की अजमेर दरगाह वाले मामले में अदालत का जो भी फैसला होगा, राज्य सरकार उसका पालन करेगी।
गहलोत भी दे चुके है अपनी प्रतिक्रिया
इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अपनी प्रतिक्रिया जता चुके है। शुक्रवार को गहलोत ने कहा था की देश भर से लोग अजमेर दरगाह पर प्रार्थना करते हैं...यहां तक कि पीएम मोदी सहित सभी प्रधानमंत्री अजमेर दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं। वे भी चादर चढ़ा रहे हैं और उनकी पार्टी के लोग अदालतों में जाकर भ्रम पैदा कर रहे हैं। किस तरह का संदेश फैलाया जा रहा है?...जहां अशांति है, वहां विकास नहीं हो सकता।
What's Your Reaction?






