शरद पवार ने क्यों कहा की महाराष्ट्र् में नहीं हो रहा जनादेश का सम्मान

शरद पवार ने कहा की महाराष्ट्र् में जनादेश का सम्मान नहीं हो रहा है जो की अच्छा नहीं है। पवार ने कहा की स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी महाराष्ट्र् में अब तक सरकार नहीं बन पाई है। इसका यह मतलब निकलता है की जनता का दिया हुआ बहुमत बीजेपी और महायुति के लिए कोई मायने नहीं रखता। 

Nov 30, 2024 - 12:11
Nov 30, 2024 - 16:03
 0  8
शरद पवार ने क्यों कहा की महाराष्ट्र् में नहीं हो रहा जनादेश का सम्मान

महाराष्ट्र् में विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद से सियासत काफी गर्मा गई है। विपक्षी दल अपनी हार को लेकर काफी बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। वहीं महाराष्ट्र् में अब तक मुख्यमंत्री के नाम सामने नहीं आने पर शरद पवार ने कहा की महाराष्ट्र् में जनादेश का सम्मान नहीं हो रहा है जो की अच्छा नहीं है। पवार ने कहा की स्पष्ट बहुमत होने के बाद भी महाराष्ट्र् में अब तक सरकार नहीं बन पाई है। इसका यह मतलब निकलता है की जनता का दिया हुआ बहुमत बीजेपी और महायुति के लिए कोई मायने नहीं रखता। 

जनता को तैयार करना होगा जन आंदोलन 
बीजेपी और महायुति पर आरोप लगाते हुए पवार ने कहा की चुनावों में सत्ता और पैसों का दुरूप्योग हुआ है। उन्होने कहा की विधानसभा में जब विपक्षी नेता कुछ बोलते है या सवाल उठाते है तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। ऐसा लगता है संसदीय लोकतंत्र की प्रणाली देश में खत्म हो चुकी हैं। ऐसा रहा तो जनता को खुद एक जन आंदोलन तैयार करना होगा। 

गौरतलब है की महाराष्ट्र् में चुनाव के नतीजे आए अब हफ्ताभर हो चुका है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो पा रहा है। जबकि एकनाथ शिंदे भी अपना इस्तीफा दे चुके है। शिंदे यह तक कह चुके है बीजेपी जो भी फैसला लेगी वो मान्य होगा। महाराष्ट्र् में सीएम के नामों की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow