कैबिनेट की बैठक में नहीं हुआ एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने पर फैसला, किरोडी का बयान आया सामने
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होनी चाहिए लेकिन ये फैसला लेना मुख्यमंत्री के हाथ में है। किरोडी ने कहा की सीएम को युवाओं के हित में इस मामले पर जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए।

शनिवार को राजस्थान में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले हुए। इनमें कई जिलों को समाप्त करने का फैसला काफी सुर्खियों में है। हालांकि लोगों की नजरें एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने पर भी थी। लेकिन इस मामले पर सरकार की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई। अब राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मामले में भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा का बयान भी सामने आया है।
युवाओं के हित में सीएम जल्द ले फैसला
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होनी चाहिए लेकिन ये फैसला लेना मुख्यमंत्री के हाथ में है। किरोडी ने कहा की सीएम को युवाओं के हित में इस मामले पर जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए। कैबिनेट सब कमेटी ने भी भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की है लेकिन पता नहीं ये फैसला लेने में देर क्यों लग रही है। मीणा ने कहा की आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा ने रामू राम को एक महीने पहले ही पेपर दे दिया था, अब एक महीने पहले निकला हुआ पेपर कहां कहां पहुंचा होगा, यह जांच का विषय है।
What's Your Reaction?






