प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में आएंगे जयपुर, राइजिंग राजस्थान समिट का करेंगे उद्घाटन
राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट का अयोजन होने वाला है। इस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को समिट का उद्घाटन करने के लिए जयपुर आने वाले है।

राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट का अयोजन होने वाला है। इस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को समिट का उद्घाटन करने के लिए जयपुर आने वाले है। राज्य सरकार पीएम मोदी के स्वागत और समिट के लिए पूरी तैयारियों में जुट गई है। इस समिट में देश के नामचीन उद्योगपति भी आने वाले है। उद्योगपतियों का जयपुर आने का सिलसिला 8 दिसंबर से शुरू हो जाएगा।
समिट में दिखेगी मेक इन इंडिया की झलक
उद्घाटन सत्र में मेक इन इंडिया की झलक दिखाई देगी, जिसमें देशभर की कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।सत्र ऐसा राजस्थान में पहली बार होगा, जब कंपनियों के प्रोडक्ट्स की एग्जीबिशन लगेगी। दस दिसंबर को अप्रवासी भारतीयों का सम्मेलन होगा। इसके बाद 11 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव होगा। इसके साथ ही दो दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। ये सभी कार्यक्रम सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान राजस्थान की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश दुनिया के निवेशक जुटेंगे।
What's Your Reaction?






