राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने भजनलाल सरकार पर लगाया संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करने का आरोप

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की हाईकोर्ट की सिंगल बेंच 60 दिन में चुनाव कराने का आदेश दे चुकी है, लेकिन सरकार उसके खिलाफ भी स्थगन लेकर आ गई। ये लोग लोकतंत्र का गला घोंटने में लगे हैं, पंचायती राज अधिनियम में 5 वर्ष में पंचायत चुनाव कराना अनिवार्य है लेकिन भाजपा सरकार वहां भी चुनाव रोक कर बैठी है।

Jan 30, 2025 - 17:13
 0  35
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने भजनलाल सरकार पर लगाया संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करने का आरोप

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। आज मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा की मुख्यमंत्री जी के गृह जिले भरतपुर में 14 महीने से जिला प्रमुख का पद रिक्त पड़ा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में 6 महीने से अधिक कोई पद रिक्त नहीं होना चाहिए, लेकिन 14 महीने से भरतपुर जिला प्रमुख के पद पर प्रशासक लगा रखा है। 

हार के डर से चुनाव स्थगित करवा रहे है मुखिया जी 
डोटासरा ने कहा की डेढ साल में 1 बार भी भरतपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक नहीं हुई, जिसमें सदस्यों का कोरम पूर्ण हुआ हो। भाजपा की गंदी राजनीति से गांवों के विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। राज्य निर्वाचन आयोग 3 बार भरतपुर जिला प्रमुख के चुनाव की तारीखें घोषित कर चुका है, लेकिन मुखिया जी हार के डर से बार-बार चुनाव स्थगित करवा देते हैं।

लोकतंत्र का गला घोंट रही है भाजपा 
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की हाईकोर्ट की सिंगल बेंच 60 दिन में चुनाव कराने का आदेश दे चुकी है, लेकिन सरकार उसके खिलाफ भी स्थगन लेकर आ गई। ये लोग लोकतंत्र का गला घोंटने में लगे हैं, पंचायती राज अधिनियम में 5 वर्ष में पंचायत चुनाव कराना अनिवार्य है लेकिन भाजपा सरकार वहां भी चुनाव रोक कर बैठी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow