महाकुंभ में हुए हादसे के लिए अखिलेष यादव ने यूपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
अखिलेष यादव ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की अगर सरकार के इंतजाम अच्छे होते तो महाकुंभ में यह दुर्घटना न होती, जो हुआ है उसकी जिम्मेदारी सरकार की है

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड में करीब 30 लोग मारे गए, वहीं कई लोग घायल है। इस हादसे पर समाजवादी प्रमुख अखिलेष यादव ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अगर सरकार के इंतजाम अच्छे होते तो महाकुंभ में यह दुर्घटना न होती, जो हुआ है उसकी जिम्मेदारी सरकार की है, मैं पीड़ितों से मिलने नहीं जाऊंगा क्योंकि अगर मैं वहां गया तो भाजपा के लोग हम पर आरोप लगाएंगे कि हम यहां राजनीति कर रहे हैं। राष्ट्रपति का अभिभाषण होने जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि कुंभ में जिन लोगों की जान गई है, उनके प्रति संवेदना उस भाषण में भी आएगी।
मौनी अमावस्या पर मची थी भगदड़
गौरतलब है की मौनी अमावस्या पर आधी रात को भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 30 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को तुंरत प्रषासन की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं 30 में करीब 25 मृतकों की पहचान हो गई है। इस हादसे के बाद से ही यूपी सरकार और ज्यादा सक्रिय हो गई है। महाकुंभ में अब लगातार हेलीकाॅप्टर से निगरानी रखी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की इस हादसे में जो भी लापरवाह या दोषी होगा, उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
What's Your Reaction?






