मिडिल क्लास परिवार सालों में नही कमा सकता उससे ज्यादा तो Mukesh Ambani ने कर दिया दान

मुकेश अंबानी अपने धन, दौलत और बिजनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अंबनी परिवार ने इस बार फिरे एक ऐसा ही कारनामा कर दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

Oct 22, 2024 - 17:50
Oct 22, 2024 - 18:00
 0  21
मिडिल क्लास परिवार सालों में नही कमा सकता  उससे ज्यादा तो Mukesh Ambani ने कर दिया दान

Mukesh Ambani Badrinath Kedarnath Donation: मशहूर उद्योगपति और Reliance Industries के मालिक Mukesh Ambani ने उत्तराखंड पहुंचकर बदरीनाथ धाम में भोग के लिए दो करोड़ 51लाख रुपये की धनराशि का दान दिया है। ये राशि अंबानी ने केदारनाथ बाबा की पूजा अर्चना के लिए दी है। दरअसल बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में भोग के लिए दो करोड़ 51लाख रुपये की धनराशि का दान दिया है। 

पांच करोड़ का दान
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में भोग के लिए दो करोड़ 51लाख रुपये की धनराशि का दान दिया। वहीं, इसके बाद वह केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना कर दो करोड़ 51लाख की धनरशि दान की। दोपहर बाद दर्शन के बाद वह वापस मुंबई के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़े- https://aarohiuddgar.com/stock-market-live-updates-today-sensex-nifty-nse-bse-zomato-paytm-hyundai-india

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी है आस्था

अंबानी परिवार पूजा-पाठ में खास विश्वास रखता है। अक्सर मुकेश अंबानी और उनका परिवार धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने जाता ही रहता है। मुकेश अंबानी की केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में भी विशेष आस्था है।  आपको बता दें बाढ़ के कारण इन दोनों ही स्थानों पर खासा नुकसान पहुंचा था। जिसका दोबारा से रिनोवेशन कराया जा रहा है। वही प्रधानमंत्री Narendra Modi भी इन धार्मिक स्थानों के रख रखाव के लिए विेशेष ध्यान रखते हैं। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी यहां पर दर्शन लाभ लेकर गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow