UP Police Constable भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी

UP Police result : यूपीपीआरपीबी ने आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 2324,25, 30 व 31 अगस्त आयोजित का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। विज्ञापित रिक्त पदों से 2.5 गुना ‌अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Nov 21, 2024 - 15:19
Nov 21, 2024 - 15:37
 0  12
UP Police Constable भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी

UP Police constable result: विवादों में रही यू.पी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा 23,24,25,30 व 31अगस्त 2024 को कुल 10 पारियों में सम्पन्न हुई। 60,244 के रिक्त पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। विज्ञापित पदों से 2.5 गुना कुल 1,74,316 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) व शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिये पात्र माना है। DV और PST के लिये अगले माह दिसंबर में बुलाया जायेगा, उसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनवरी माह में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

परीक्षा परिणाम की घोषणा की जानकारी UPPRPB ने माइक्रोब्लॉग सोशल साइट X पर दी। लिखित परीक्षा में पुरुषों की कट ऑफ अनारक्षित- 214.04644, EWS-187.31758, OBC- 198.99599, SC- 178.04955, ST-146.73835 रही। वहीं महिलाओं की कट ऑफ- अनारक्षित-203.90879, EWS-180.23366, OBC-189.39259, SC-169.13167, ST-136.02707 रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow