Dousa By Election Result -डी सी बैरवा जीते किरोड़ी हारे
दौसा विधानसभा सीट पर किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हराया कांग्रेस प्रत्याशी डी सी बैरवा ने।

कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा की 2109 वोट से जीत,
जगमोहन मीना के सपोर्ट में बीजेपी विधायक और कद्दावर नेता किरोड़ीलाल मीणा की तरफ से की गयी कोशिशें भी नहीं आई काम।
कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने करीब 2109 वोटों से जीत दर्ज की है,
बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन मीणा कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना के भाई हैं। साथ ही बीजेपी आलाकमान ने दौसा क्षेत्र की जिम्मेदारी किरोड़ी को सौंपी थी। इसलिए कैबिनेट मंत्री ने भी जगमोहन को जिताने के लिये जमकर जन सभाएं की।
लगी थी प्रतिष्ठा दांव पर
दौसा विधानसभा सीट पर बीजेपी की ओर से जगमोहन मीणा और कांग्रेस की ओर से दीनदयाल बैरवा के लिये यह उप चुनाव हार -जीत का सवाल था। वहीं इन दोनों की बीच की चुनावी लड़ाई में किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी यही कारण थे कि दौसा विधानसभा सीट के रिजल्ट पर सभी की नजर रही।
दौसा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान कराए गए थे। जहां सातों विधानसभा सीटों में से सबसे कम 62.45 प्रतिशत मतदान हुआ था।
सद्भावना की मिसाल की पेश
चुनावी नतीजे आने के बाद आमतौर पर हारने वाले दल की तरफ से नाराजगी जाहिर करने और उपद्रव के मामलेे सामने आते हैं। लेकिन दौसा उपचुनाव के नतीजे आने पर अलग ही नज़ारा देखने को मिला। दीनदयाल बैरवा की जीत के बाद जगमोहन मीणा गले लगकर बधाई देते नज़र आये।
What's Your Reaction?






