रिफाइनरी को लेकर पूर्व सीएम गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निषाना
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निषाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा की भाजपा सरकार ने अपना एक साल बर्बाद कर दिया है। हमारी सरकार से पहले भी भाजपा ने राजस्थान में पांच साल बर्बाद किए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निषाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा की भाजपा सरकार ने अपना एक साल बर्बाद कर दिया है। हमारी सरकार से पहले भी भाजपा ने राजस्थान में पांच साल बर्बाद किए थे। हमने 2013 के अंदर षिलान्यास करवाया था फिर पांच साल तक रिफाइनरी पर कोई काम नहीं हो पाया। उस समय इसकी लागत थी 40 हजार करोड़ जो की अब लगभग 70 हजार करोड़ हो गई है। गहलोत ने कहा की सरकार को समझना चाहिए की जो जमीनें हमने ईयरमार्क करी इजैसे पचपदरा और आसपास के अंदर वहां पर बड़े रूप के पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनेंगे। प्लास्टिक आधारित कई इंडस्ट्री लगेगी, उसकी तैयारी बिल्कुल नहीं हो रही है।
रिफाइनरी पर ध्यान दे मुख्यमंत्री
इसी के साथ पूर्व सीएम गहलोत ने कहा की उनकी जमीनों का डेवलपमेंट रीको कर रहा होगा, उस पर क्या आपकी कार्रवाई हो रही है? उसका फायदा राजस्थानवासियों को ज्यादा मिलेगा क्योंकि हमारी युवा पीढ़ी जो निवेश करने वाले छोटे बड़े जो होंगे, स्मॉल इंडस्ट्री वाले होंगे उन सबके लिए आपको ट्रेनिंग करवानी है, उनको एजुकेट करना है लोन कैसे मिलेगा, टेक्नीक क्या है बनाने की, क्या क्या प्रोडक्ट बनेंगे, जहां जहां पेट्रोकेमिकल है देश के अंदर, बड़ौदा के अंदर है मेरे ख्याल से, वहां इनको टीम भेजनी चाहिए। इससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा।
What's Your Reaction?






