Maharashtra election 2024 महाविकास अघाड़ी का सीट शेयरिंग तय, कांग्रेस को मिलेंगी उद्धव ठाकरे से ज्यादा सीट

Maharashtra's Opposition Maha Vikas Aghadi Maharashtra election 2024

Oct 22, 2024 - 19:16
 0  18
Maharashtra election 2024 महाविकास अघाड़ी  का सीट शेयरिंग तय, कांग्रेस को मिलेंगी उद्धव ठाकरे से ज्यादा सीट

Maharashtra's Opposition Maha Vikas Aghadi महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक आ गए है।  ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. टिकट बंटवारे से लेकर गठबंधन में शामिल दलों में सीट शेयरिंग तक को लेकर बैठकों का दौर जारी है. महाविकास अघाड़ी और महायुति के दलों में सीट शेयरिंग की बातचीत आखिरी चरण में है. इस क्रम में सत्ताधारी महायुती में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो गया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी 156 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खाते में 78 से 80 और अजित पवार की एनसीपी को 53 से 54 सीटें मिली हैं.  

ये भी पढ़ेंं -मिडिल क्लास परिवार सालों में नही कमा सकता उससे ज्यादा तो Mukesh Ambani ने कर दिया दान  https://aarohiuddgar.com/mukesh-ambani-donates-5cr-to-kedarnath-badrinath-temples


Maharashtra में 288 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गठबंधन की सरकार है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं. इस बार भी महायुति पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है और सीट शेयरिंग पर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. वर्तमान में बीजेपी के 103 विधायक हैं. Shiv Shena (शिंदे) के पास 40 विधायक और एनसीपी (अजित) के पास 43 विधायक हैं.

महाविकास अघाड़ी का मंथन
उद्घव ठाकरे की हाल ही में देवेन्द्र फडनवीस से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद से स्थिती अब तक अधर में लटकी नज़र आ रही है। वहीं Congress भी हर हलचल पर नज़र बनाए हुए है। शिवसेना और कांग्रेस के बीच सीट को लेकर तालमेल बैठाने की कोशिश में लगे है। माना जा रहा है कि सभी सीटों पर उद्घव ठाकरे अकेले भी चुनावी रण में उतर सकते है लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है। सीट शेयरिंग को लेकर माना जा रहा है 105-110 सीटें कांग्रेस को दी जा सकती है। 75-80 सीटों पर शरद पवार की पार्टी एनसीपी को दी जा सकती है। शिव सेना उद्धव गुट 90-95 सीटों पर संतोष ले सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow