Maharashtra: चार दिन में भी मुख्यमंत्री के नाम पर क्यों नहीं हो पाया फैसला?

महाराष्ट्र् में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए चार दिन हो गए है लेकिन भाजपा और महायुति पार्टी अब तक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं कर पाई है।

Nov 27, 2024 - 11:57
 0  69
Maharashtra: चार दिन में भी मुख्यमंत्री के नाम पर क्यों नहीं हो पाया फैसला?

महाराष्ट्र् में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए चार दिन हो गए है लेकिन भाजपा और महायुति पार्टी अब तक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं कर पाई है। जबकि एकनाथ शिंदे मंगलवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे चुके है लेकिन सीएम के नाम पर अब तक सस्पेंस बरकरार है।

सीएम की दौड़ में फडणवीस के आगे होने के बीच भले ही कुल शिवसेना नेताओं ने यह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो फैसला लेंगे। वह उन्हें मंजूर होगा, लेकिन महायुति में पर्दे के पीछे काफी कुछ चल रहा है। शिवसेना नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा है बीजेपी ने सीएम शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, हालांकि बीजेपी ऐसे किसी वादे से इंकार कर रही है। बीजेपी का कहना है ऐसी कोई डील नहीं हुई थी।


महाराष्ट्र् में बिहार माॅडल नहीं हो सकता लागू
 
भाजपा के राष्ट्र्ीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने बताया की पार्टी ने चुनाव के बाद भी एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखने की कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई। इसके विपरीत, शीर्ष नेतृत्व ने पूरे चुनाव के दौरान यही कहा कि सीएम पर फैसला चुनावी नतीजों के आधार पर होगा। शुक्ला ने कहा की महाराष्ट्र् में बिहार माॅडल लागू करना उचित नहीं है। सबसे पहले, नीतीश कुमार को सीएम बनाने की घोषणा चुनाव से पहले की गई थी। महाराष्ट्र में शिवसेना से ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई गई थी। दूसरी बात, हमने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन किया ताकि भाजपा राज्य में अपनी पैठ बना सके, जो नहीं हुआ। इसलिए महाराष्ट्र में भी ऐसा करने का सवाल ही नहीं उठता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow