भारत ने 6 विकेट से हराया पाकिस्तान को, विराट ने मारा शतक
रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट का घमासान था। टाॅस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी को चुना और भारत को 241 रनों को टारगेट दिया था। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट का घमासान था। टाॅस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी को चुना और भारत को 241 रनों को टारगेट दिया था। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। यह भारत की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। इस मैच के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होने नाबाद अपना शतक पूरा किया। इस मौके पर विराट का साथ अय्यर और शुभमन गिल ने बखूबी दिया।
विराट का वनडे इंटरनेशनल करियर का 51वां शतक
विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये 51वां शतक रहा। कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर चैका जड़कर अपना शतक पूरा किया, साथ ही भारत को भी जीत दिलाई। कोहली 111 गेंदों पर नााबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चैके शामिल रहे। इसी के साथ कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक है। विराट 2013 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में उतरे थे, लेकिन 12 साल बाद शतक जमा पाए हैं। इसके अलावा वे पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं अपनी इस शतकीय पारी के साथ कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक अद्भुत रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
What's Your Reaction?






