वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का बजट, युवाओं को दिया तोहफा

राजस्थान विधानसभा में आज वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश किया। राइजिंग राजस्थान के बाद ये पहला ग्रीन बजट है जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलेपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट पर केंद्रित है। भजनलाल सरकार ने इस बजट में युवाओं को तोहफा दिया है। आने वाले वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होने जा रही है।

Feb 19, 2025 - 12:48
 0  3
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का बजट, युवाओं को दिया तोहफा

राजस्थान विधानसभा में आज वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश किया। राइजिंग राजस्थान के बाद ये पहला ग्रीन बजट है जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलेपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट पर केंद्रित है। भजनलाल सरकार ने इस बजट में युवाओं को तोहफा दिया है। आने वाले वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होने जा रही है। इसके अलावा दिया कुमारी ने रोजगार मेलों का आयोजन करने की घोषणा की है। कैम्पस इंटरव्यू किए जाएंगे तथा नए निवेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले वर्ष 1 लाख 50 हजार रोजगार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी। युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की जाएगी। दिया कुमारी ने कहा कि युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी।

राजस्थानवासियों को मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली     
इसी के साथ राजस्थान सरकार ने 150 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा भी की है। पीएम सूर्य घर मुफ्त ब‍िजली योजना के सहयोग से मुख्‍यमंत्री निशुल्क बिजली लाभांवित योजना को 100 यूनिट को 150 यूनिट फ्री में बिजली देगी। जिन अल्पआय परिवार के घरों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। 

स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगा बढ़ावा 
इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केंद्र में 10 लाख का प्रावधान है। नवगठित जिलों में आधारभूत संरचना के लिए 1 हजार करोड़ का प्रावधान है। पुलिस, जेल और वन विभाग की सेवा में अग्निवीर को आरक्षण मिलेगा। सभी जिला अस्पताल में हीमो डायलिसिस के दस बैड लगाने के घोषणा है। सभी जिला अस्पतालों में डे केयर सेंटर्स शुरू होंगे। इसके अलावा जिला अस्पतालों में डायबिटिज क्लिनिक भी शुरू होंगे। वहीं टीबी की रोकथाम के लिए प्रत्येक सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे लगाने की घोषणा की गई है। 

मां नेत्र वाउचर योजना होगी लागू 
नए बजट के अनुसार ट्रक-ड्राइवर कामगारों को फ्री चश्में मिलेंगे। इसके लिए मां नेत्र वाउचर योजना लागू करने की घोषणा की गई है। इस योजना पर 75 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 3500 नए पुलिस पद सृजित होंगे। लोक विश्वास अधिनियम लाया जाना प्रस्तावित है। नवगठित निकायों और अन्य निकायों में टाॅयलेट्स बनेंगे। महिलाओं के लिए पिंक टाॅयलेट्स बनेंगे। 

मिलावटखोरों पर लगेगी लगाम 
मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए सभी जिलों में फूड टेस्टिंग लैब खुलेगी। इसी के साथ वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की घोषणा भी की है। अब प्रतिवर्ष पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 9 हजार होगी। 

कृषि योजना के तहत होंगे 1350 करोड़ रूपये के काम 
वहीं राजस्थान कृषि योजना के तहत 1350 करोड़ रूपये के काम कराएं जाएंगे। इसमे 30 हजार किलोमीटर लंबाई में तारबंदी होगी। 75 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा। 2 हजार किसानों को ग्रीन पाॅलिहाउस उपलब्ध कराने के लिए 225 करोड़ का अनुदान है। श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स उत्पाद आउटलेट्स खोले जाएंगे। 

फिट इंडिया की तर्ज पर होगा फिट राजस्थान 
राजस्थान में आम जन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आयुष नीति भी शुरू की जा रही है। इसके तहत पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने फिट इंडिया की तर्ज पर फिट राजस्थान अभियान की घोषणा भी की है। इस अभियान के लिए 50 करोड़ रूपयों का प्रावधान है। इस योजना के तहत विभिन्न आउटडोट गतिविधियों का आयोजन होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow