संभल बवालः मुट्ठीभर लोगों की हुडदंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने के हो रहे है प्रयास
संभल में हुए बवाल पर आज प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी बयान दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की दुर्भाग्य से कुछ लोगअपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को भी मुट्ठीभर लोगों की हुड़दंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

संभल में हुए बवाल पर आज प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी बयान दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की दुर्भाग्य से कुछ लोगअपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को भी मुट्ठीभर लोगों की हुड़दंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका अपना मकसद तो सफल नहीं होता, लेकिन देश की जनता उनके सारे व्यवहार देखती है और जब समय आता है तो उन्हें सजा भी देती है।
पत्थरबाजी में अब तक तीन लोगों की मौत
उत्तरप्रदेश के संभल में रविवार को पत्थरबाजी हुई जिसमे कई लोग घायल हो गए। वहीं इस पत्थरबाजी में तीन लोगों की मौत भी हो गई है। गौरतलब है की संभल जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए सर्वे की एक टीम मौके पर पहुंची तो बवाल हो गया। टीम के आने पर भीड़ ने मस्जिद में दाखिल होने की कोशिश की तो उन्हें रोका गया। इस दौरान भीड़ काफी हिंसक हो गई और सर्वे करने आई टीम और पुलिस पत्थराव कर दिया। वहीं भीड़ ने पुलिस के कई वाहन भी जला दिए। इसके बाद पुलिस ने भी मौके पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर भीड को खदेडा। फिलहाल स्थिति काबू में है। फिलहाल इलाके में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है।
जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने का दावा
गौरतलब है की हिंदू पक्ष ने संभल के चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दावा पेश किया है। हिंदू पक्ष का कहना है कि मंदिर पृथ्वीराज चैहान के शासन से पहले बना था, जबकि मस्जिद मुगलकाल में मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मस्जिद टीले पर बनी है। किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई है। 19 नवंबर को हिंदू पक्ष द्वारा दावा पेश करने के दिन ही न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया। उसी दिन कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद पहुंचकर सर्वे भी किया था। करीब दो घंटे तक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई थी। कोर्ट कमिश्नर 29 नवंबर को न्यायालय में रिपोर्ट पेश करेंगे। सर्वे के बाद से जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
What's Your Reaction?






