एक बार फिर सड़कों पर उतरें किसान, रैपिड एक्शन फोर्स हुई तैनात

अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से किसानों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। नोएडा से किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे है। जिसके कारण बाॅर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है।

Dec 2, 2024 - 17:50
 0  12
एक बार फिर सड़कों पर उतरें किसान, रैपिड एक्शन फोर्स हुई तैनात

अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से किसानों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। नोएडा से किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे है। जिसके कारण बाॅर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है। वहीं किसानों को बैरिकेडिंग से रोका जा रहा है। किसानों के कूच के ऐलान के बाद दिल्ली-नोएडा बाॅर्डर पर भारी जाम लग गया है। 

अधिकारियों से किसानों की हुई बातचीत 
गौरतलब है की किसान अपनी पांच प्रमुख मांगों के साथ नए कृषि कानूनों के तहत 5 लाख मुआवजे की मांग कर रहे है। दिल्ली जा रहे किसानों ने फिलहाल नोएडा में मार्च को रोक दिया है। जानकारी के अनुसार किसान अब दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही प्रदर्शन करेंगे। साथ ही राज्य सरकार से भी बात करेंगे।  इस बातचीत के बाद ही किसान अपना अगला निर्णय लेंगे। वहीं नोएडा पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा का कहना है की हम लगातार किसान नेताओं से बात कर रहे है। किसानों ने अधिकारियों को अपनी मांगे बताई है और अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन भी दिया है।

ट्रैफिक  एडवाइजरी हुई जारी 
किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण आम लोगों का जन जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। दिल्ली जाने वाले रास्तों पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं किसानों को रोकने  के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं भारी ट्रैफिक को देखते हुए दिल्ली और नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई थी। लोगों को मेट्र्ो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। वहीं कई रूट्स भी डायवर्ट किए गए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow