मौत....... जिंदगी..... और एक बार फिर मौत! डाॅक्टर्स की बड़ी लापरवाही आई सामने

झुंझुनूं के BDK अस्पताल में लापरवाही से जुड़े मामले में रोहिताश की मौत हो गई है. जयपुर रैफर के बाद बीच रास्ते में रोहिताश की मौत हो गई. जयपुर SMS के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया|

Nov 22, 2024 - 12:09
Nov 22, 2024 - 12:25
 0  39
मौत....... जिंदगी..... और एक बार फिर मौत! डाॅक्टर्स की बड़ी लापरवाही आई सामने


झुंझुुनू के सबसे बड़े बीडीके अस्पताल से एक बहुत बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। रोहिताश नाम के एक युवा को गुरूवार को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में बेहोशी की हालत में लाया गया था। जहां पर डाॅक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर के पोस्टमार्टम किया और डीप फ्रीजर में रखवा दिया गया। इसके बाद जब रोहिताश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो वहां रोहिताश की सांसे चलती हुई महसूस हुई। इस घटना ने वहां पर मौजूद सभी लोगों को चैंका दिया। चिता पर लेटाते ही रोहिताश को होश आ गया। इसके बाद पीड़ित को तुरंत जयपुर के एसएमएस हाॅस्पिटल रैफर किया गया। हालांकि जयपुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रोहिताश ने दम तोड़ दिया। जिसकी पुष्टि अस्पताल अधीक्षक डाॅ. सुशील भाटी ने की है। 

तीन लापरवाह डाॅक्टर्स को किया सस्पेंड 
इस मामले में डाॅक्टर्स की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। इस मामले की रिपोर्ट जांच कमेटी ने जिला कलेक्टर को सौंपी है। मामले में चिकित्सा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीडीके अस्पताल के तीन डाॅक्टर्स को निलंबित कर दिया है। बीडीके अस्पताल PMO सहित तीन डॉक्टरों को निलंबित किया गया. डॉ. संदीप पचार, मेडिसिन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश जाखड़ और डॉ. नवनीत मील को निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर मुख्यालय रहेगा. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow