अडाणी केसः दो भारतीयों की देखरेख में होगी रिश्वतखोरी की जांच

संजय वाधवा और तेजल डी शाह, अडाणी केस में सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन से जुडे हुए है।

Nov 22, 2024 - 11:45
 0  8
अडाणी केसः दो भारतीयों की देखरेख में होगी रिश्वतखोरी की जांच

भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में एक काॅन्ट्र्क्ट पाने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगा है। इसके लिए अडाणी के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है की गौतम अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी का काॅन्ट्र्क्ट पाने के लिए सरकारी अफसरों को 26.5 करोड़ डाॅलर जिनकी भारतीय लागत है 2200 करोड़ रूपये की रिश्वत दी थी। यहां बता दे की यह प्रोजेक्ट भारत का है लेकिन इस पर केस अमेरिका में हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी इन्वेस्टर्स से रिश्वत देने की बात छिपाई गई थी। मामले में अडाणी और उनके भतीजे समेत 8 लोग आरोपी पाए गए है। हालांकि अडाणी गु्रप ने इन आरोपों को गलत और निराधार बताया है। अब इस मामले में दो और भारतीयों के नाम सामने आ रहे है। 


कौन है संजय और तेजल 
संजय वाधवा और तेजल डी शाह, अडाणी केस में सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन से जुडे हुए है। संजय वाधव, जो की अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग एसईसी के प्रवर्तन प्रभाग का संचालन करते है और अडाणी परिवार के सदस्यों और समूह के अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच की देखरेख कर रहे है। संजय को अक्टूबर में उनकी वर्तमान भूमिका के लिए पदोन्नत किया गया था। 
वहीं बात करे तेजल डी शाह की तो एसईसी के न्यूयाॅर्क आफिस में इन्फोर्समेंर्ट डिविजन की एसोसिएट रिजनल डायरेक्टर है कथित रिश्वत देने की जांच तेजल की देखरेख में ही हो रही है। तेजल को पिछले साल ही एसोसिएट डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow