बीकानेर में खुलेगा राजस्थान का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल, लडकियों के सपनों को लगेंगे पंख।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बीकानेर में बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की है। जिसके लिये 100 करोड रु का निवेश चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा।

Nov 21, 2024 - 22:08
Nov 21, 2024 - 22:14
 0  21
बीकानेर में खुलेगा राजस्थान का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल, लडकियों के सपनों को लगेंगे पंख।

Girls Sainik School: सेना में जाने का सपना देख रहीं छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अभी तक राजस्थान में केवल छात्रों के लिए ही सैनिक स्कूल स्थापित थे । लेकिन 20 नवम्बर को कोलकाता में हुए MoU समझौते के अनुसार अब बालिकाओं के लिये भी जल्द ही सैनिक स्कूल की स्थापना की जाएगी। श्री रामनारायण राठी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम चंद राठी और माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर कर सहमति दी।

साथ ही कोलकाता के एक और चैरिटेबल ट्रस्ट सेठ शंकरलाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने 10 करोड़ रुपये राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिये हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग में निवेश करने की सहमति दी।

इस दौरान शिक्षामंत्री ने कहा कि राजस्थान वीर पुरुषों की धरती है, यहाँ युवाओं में बड़ी संख्या में सेना में शामिल होने और देशभक्ति के लिये मर मिटने का जज्बा है। राज्य में अच्छे सैन्य स्कूल खोलने की जरूरत है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के सभी संभागों में सैनिक स्कूल खोलने के निर्देश दिये हैं। हम प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर सैनिक स्कूल खोलना चाहते हैं। साथ ही वैदिक ज्ञान का प्रसार करने के लिये वैदिक स्कूलों की भी स्थापना करना चाहते हैं।

आपको बता दें शिक्षा मंत्री अगले माह जयपुर में होने वाली ' राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' के लिये निवेशकों को आमंत्रित करने के लिये 19-21 नवंबर तक तीन दिन के प. बंगाल दौरे पर थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow