जानलेवा हुई दिल्ली की हवा, कार्यालयों का बदला समय, स्कूल बंद, आदेश जारी
दिल्ली की हवा अब ऐसी हो गई है की उसमे सांस लेना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है। इसके लिए सरकार भी सतर्क है। वहीं केंद्र सरकार ने अपने कई मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के समय में बदलाव किया है।

दिल्ली की हवा अब ऐसी हो गई है की उसमे सांस लेना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है। इसके लिए सरकार भी सतर्क है। वहीं केंद्र सरकार ने अपने कई मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के समय में बदलाव किया है। वहीं सरकार ने अपने कर्मचारियों को ये भी आदेश दिए की वे ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें।
50 प्रतिशत कर्मचारी घरों से करेंगे काम
इससे पहले भी दिल्ली सरकार बुधवार को यह घोषणा कर चुकी है की आॅफिस में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही आएंगे और 50 प्रतिशत कर्मचारी अपने घर से काम करेंगे। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 12वीं कक्षा तक के स्कूल भी बंद करवा दिए है। सभी बच्चों की कक्षाएं आगामी आदेशों तक आॅनलाइन ही चलेंगी।
निजी वाहनों पर रखी जाएगी निगरानी
राजधानी क्षेत्र में वाहन मालिकों पर अब कड़ी निगरानी रखी जा रही है। क्योंकि अधिकारी शहर में प्रदूषण के स्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी से निपटने के लिए प्रयास बढ़ा रहे हैं। वाहन मालिकों को अपने वाहन को बाहर ले जाने से पहले वैध प्रदूषण नियंत्रण (च्न्ब्) प्रमाणपत्र साथ रखना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर अपनी कार्रवाई को कई गुना बढ़ा दिया है। इस साल 31 अक्तूबर तक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 2.70 लाख से ज्यादा चालान जारी किए हैं।
What's Your Reaction?






