UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा हाॅल में देखी 'द साबरमती रिपोर्ट'
'द साबरमती रिपोर्ट' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने भी यह फिल्म देखी थी। वहीं कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अब 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देख ली है। आदित्यनाथ ने लखनऊ के फिलिक्स पलासिया माॅल में अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर यह फिल्म देखी। इसके बाद आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। बता दे द साबरमती रिपोर्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने भी यह फिल्म देखी थी। वहीं कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।
साबरमती रिपोर्ट में दिखाया गोधरा कांड़ की सच्चाई को
15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट गोधरा कांड़ की असली कहानी है। फिल्म को देखने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की है। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी का शानदार अभिनय है। विक्रांत मैसी की केंद्रीय भूमिका वाली यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है। उस रोज गोधरा स्टेशन के पास खड़ी साबरमती एक्सप्रेस की बोगी नंबर 6 में आग लगा दी गई थी। अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू कारसेवक जिंदा जल गए थे। मरने वालों में 27 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल थे। उसके बाद पूरे गुजरात में जो दंगा भड़का, वह आजाद भारत के सबसे भयावह दंगों में से एक था। मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
What's Your Reaction?






