Rajasthan Water Crisis ये क्या हो रहा है राजस्थान में ! पानी पानी चिल्ला रही जनता, सरकार बेखबर

Rajasthan Water Supply: राजस्थान में पानी की कमी के चलते जनता परेशान हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तक किया जा रहा है।

May 6, 2024 - 20:26
Oct 22, 2024 - 19:17
 0  13

Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की दो बूंद के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर से लेकर टोंक, नागौर, अजमेर सहित कई जिलों में जल संकट सामने आने लगा है।शहरों में 5-7 दिन में एक बार पानी की सप्लाई हो रही है, तो वहीं गांवों की स्थित और भी ज्यादा खराब है।

गर्मी में महिलाओं की भागदौड़

इन दिनों सुबह दस बजे के आसपास ही गर्मी का अहसास हो रहा है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. तेज गर्मी के बीच पानी के लिए महिलाओं की भागदौड़ भी बढ़ रही है. सबसे अधिक संकट की स्थिति बांसवाड़ा और कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांवों में हैं. वहीं बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के छोटी सरवन और आंबापुरा क्षेत्र में भी कमोबेश यही हालात हैं. माही बांध के किनारे स्थित इस क्षेत्र की स्थिति जल बीच मीन प्यासी जैसी है. यहां बिखरी बस्तियां हैं और इनमें रहने वाली महिलाएं सुबह से ही पानी का जुगाड़ करने निकल जाती हैं.

दम तोड़ रही हर घर नल योजना

इन दिनों स्कूल बंद होने से बच्चे भी घर में जो बर्तन हाथ आया, उसे लेकर साथ जा रहे हैं. जल संकट के बीच जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का दावा है कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है. शहर से तीस किलोमीटर दूरी पर स्थित फरात पाड़ा गांव में पेयजल के लिए हेडपंप हैं, लेकिन उससे पानी नहीं आ रहा है. हर घर नल योजना भी यहां दम दौड़ती हुई नजर आ रही है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow