NEET-UG Paper Leak: CBI ने दर्ज की पहली FIR, केंद्र ने NTA चीफ को हटाया; नीट मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? 10 बड़ी बातें

NEET-UG Paper Leak: शिक्षा मंत्रालय द्वारा NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की व्यापक जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद एजेंसी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर सीबीआई ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर सीबीआई ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Jun 23, 2024 - 19:11
 0  9
NEET-UG Paper Leak: CBI ने दर्ज की पहली FIR, केंद्र ने NTA चीफ को हटाया; नीट मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? 10 बड़ी बातें

दिल्ली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 18 जून को कराए गए UGC-NET एग्जाम और 5 मई को NEET-UG एग्जाम में कथित तौर पर पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। यूजीसी नेट के बाद सीबीआई ने शिक्षा मंत्रालय से मिली शिकायत पर 23 जून को NEET-UG एग्जाम के लिए भी कथित रूप से हुए पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ना केवल दोनों पेपरों में 'पेपर लीक गैंग' का पता लगाएगी, बल्कि इस मामले में अगर एनटीए के किसी टॉप अधिकारी से लेकर निचले कर्मचारी तक भी तार जुड़े हुए हैं तो उसे भी सीबीआई गिरफ्तार करेगी। इस मामले में सीबीआई द्वारा बनाई गई विशेष टीम पटना और गोधरा भी पहुंची है। पटना के मामले में बताया जाता है कि वहां पर सीबीआई की टीम पर हमला भी किया गया।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में शिक्षा विभाग, भारत सरकार के सचिव द्वारा 19 जून को दी गई शिकायत के आधार पर पहला मुकदमा 20 जून को दर्ज किया गया था। एनटीए द्वारा 18 जून को देशभर में दो शिफ्ट में कराए गए UGC-NET पेपर के लीक होने का शक जताया गया है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने पेपर लीक मामले में कुछ पुख्ता इनपुट दिए थे। उसके बाद इस एग्जाम को रद्द करने के साथ-साथ इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

दूसरी तरफ, इससे पहले इस मामले में एनटीए द्वारा 5 मई को कराए गए नीट-यूजी एग्जाम को लेकर भी देशभर में भारी हंगामा चल रहा था। जिसमें इस पेपर के लीक होने की आशंका जाहिर की गई थी। इसके बाद अब शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग के डायरेक्टर द्वारा सीबीआई को दी गई लिखित शिकायत के बाद सीबीआई ने NEET-UG एग्जाम में कथित रूप से पेपर लीक होने की आशंका के चलते एक और एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने बताया कि एफआईआर में आरोप लगाए गए हैं कि एनटीए द्वारा नीट (यूजी)-2024 का एग्जाम 5 मई को को देश के 571 शहरों में 4,750 सेंटरों पर आयोजित किया गया था। इसमें विदेश के भी 14 शहर शामिल थे। इस एग्जाम को 23 लाख से भी अधिक कैंडिडेट ने दिया था। शिकायत में कहा गया है कि NEET (यूजी) 2024 परीक्षा के दौरान कुछ राज्यों में अलग-अलग घटनाएं सामने आईं।

ऐसे में तमाम आशंकाओं और घटनाओं को सामने देख शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई से सभी तरह की कथित गड़बड़ियों की व्यापक जांच करने का अनुरोध किया है। इसमें साजिश, धोखाधड़ी, बहरूपिया, विश्वासघात और उम्मीदवारों, संस्थानों और बिचौलियों द्वारा सबूत नष्ट करने के साथ ही पेपर लीक से संबंधित अन्य तमाम तरह के किए गए प्रयास शामिल हैं। अब इनकी व्यापक जांच सीबीआई ने शुरू की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow