Amitabh Bachchan को क्यों लगा की अपने ही बेटे को KBC में बुलाकर कर दी गलती

अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए Kbc के सेट पर Abhishek Bachchan नजर आए। इस दौरान जुनियर बच्चन ने काफी रोचक बातें बताई।

Nov 15, 2024 - 12:24
Nov 15, 2024 - 22:55
 0  69
Amitabh Bachchan को क्यों लगा की अपने ही बेटे को KBC में बुलाकर कर दी गलती

Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan:अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वाॅन्ट टू टाॅका ट्र्ेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। जुनियर बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त नजर आ रहे है। फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिषेक हाल ही में केबीसी के सेट पर भी नजर आए। केबीसी के प्रोमो से पता चलता है की इस बार का यह शो काफी मजेदार होने वाला है। शो के दौरान अभिषेक ने अपने परिवार से जुड़ी काफी रोचक बातें भी जनता को बताई। 


अभिषेक ने अपने पिता के सामने शो में रख दी ये शर्त  
उन्होने जनता के सामने बताया की हमारे घर में सारा परिवार मिल बैठ कर खाना खाता है और कोई सवाल पूछता है तो सारे बच्चे एक साथ मिलकर चिल्लाते है- सात करोड़। इस दौरान अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ की नकल उतारी जिसे देख के आॅडियंस को काफी मजा आया। यहां तक की अभिषेक ने अपने पिता के सामने शो में यह शर्त तक रख दी की वे भोपू जी का बजवाना बंद करवाएं ताकी वे बिना किसी टेंशन के सवालों के जवाब दे सकें। वहीं अभिषेक की बातों पर अभिताभ ने मजाकिया अंदाज में कहा की इन्हें यहां बुलाकर गलती कर दी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow