क्या सच में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू और सोनू हो जाएंगे अलग, व्यूवर्स ने की आलोचना
सोनी सब टीवी का मशहूर काॅमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों मायूसी का माहौल चल रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे बरसों काफी लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देखते है। लेकिन अब शो में टप्पू और सोनू को अलग कर दिया गया है जिसके कारण शो के व्यूवर्स भड़क गए हैं।

सोनी सब टीवी का मशहूर काॅमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों मायूसी का माहौल चल रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे बरसों काफी लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देखते है। लेकिन अब शो में टप्पू और सोनू को अलग कर दिया गया है जिसके कारण शो के व्यूवर्स भड़क गए हैं। कई लोगों को कहना है की मेकर्स ने अच्छे खासे शो का कबाड़ा कर दिया।
सोनू की सगाई की बात सुन टप्पू हुआ परेशान
दरअसरल टप्पू और सोनू को लेकर शो में चल रहे लेटेस्ट ट्रैक को लेकर दर्शक अब शो मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मौजूदा स्टोरीलाइन में सोनू की किसी और से सगाई की बात हो रही है और ये सुनकर टप्पू परेशान हो जाता है। शो में चल रहे इस ट्रैक को देख कर दर्शकों ने कहा की हंसाने वाला शो अब सास-बहू शो में बदल जाएगा।
फैन ने बताया सबसे घटिया ट्रैक
वहीं सीरियल के एक फैन ने इस लेटेस्ट ट्रैक पर निशाना साधते हुए लिखा है कि सालों से ये लोग बेचारे पोपटलाल का रिश्ता तो नहीं जोड़ पाए, लेकिन टप्पू-सोनू का रिश्ता इन्होंने झट से तोड़ दिया। एक दूसरे यूजर ने कहा कि अब इस शो को देखकर बिलकुल भी मजा नहीं आता। तो एक और फैन ने ‘सबसे घटिया ट्रैक’ कहते हुए मेकर्स को इसे तुरंत बदलने की नसीहत दे डाली है।
What's Your Reaction?






