संसद में हो रहे हंगामे पर बोले केंद्रीय मंत्री रिजिजू, कहा- देश और विपक्ष को होगा नुकसान
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर कहा की देश को चलाने के लिए संसद चलना बहुत जरूरी है। संसद की कार्यवाही अगर ठीक से नहीं होगी तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्ष सांसदों को होता है।

संसद में विपक्ष लगातार कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है लेकिन हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई को रद्द करना पडता है। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर कहा की देश को चलाने के लिए संसद चलना बहुत जरूरी है। संसद की कार्यवाही अगर ठीक से नहीं होगी तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्ष सांसदों को होता है। हम बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास बहुमत है हालांकि ऐसा करना हमें ठीक नहीं लगता है।
अडाणी मामले पर बोले रिजिजू
इसी के साथ अडाणी मामले पर रिजिजू ने कहा की अगर किसी दूसरे देश में किसी भारतीय के खिलाफ कोर्ट में कोई आदेश आता है तो क्या सदन में उसकी चर्चा हमेशा जारी रहेगी? विपक्ष के कई सांसद इस बात को महसूस कर रहे हैं कि सदन को बाधित करना न तो देश हित में है और न ही विपक्ष के हित में है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा की ये दबाव कांग्रेस नेतृत्व के ऊपर गया है कि संसद को इस तरह से हंगामा करके रोकना, देश ऐसा नहीं चाहता है। कांग्रेस नेतृत्व को शायद ये बात समझ आ रही है। मुझे खुशी है कि आज से सदन सुचारु रूप से चलेगा। हम 13 और 14 तारीख को लोकसभा में और 16 व 17 तारीख को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करेंगे।
What's Your Reaction?






