Winter: सर्दियों में घरेलू नुस्खों से बनाएं त्वचा चमकदार
सर्दियों के मौसम में रूखी और बेजान त्वचा की समस्या हर दूसरे व्यक्ति के सामने आती है। इसके लिये हमकुछ ऐसी चीजों के बारे में आपको बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी।

Winter Skin Care Tips: दिसंबर का महीना शुरू होते ही सर्दी के मौसम ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह- शाम ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ लोगों की तबियत खराब हो रही है, बल्कि त्वचा भी रूखी और बेजान दिखने लगी है।
सर्दियों के मौसम में रूखी और बेजान त्वचा की समस्या हर दूसरे व्यक्ति के सामने आती है। इसी वजह से लोग सर्दियों की शुरुआत से ही अपनी त्वचा पर खास ध्यान देने लगते हैं।
सर्दी के मौसम में आपका भी चेहरा और त्वचा हमेशा खिला-खिला रहे तो इसके लिये हमकुछ ऐसी चीजों के बारे में आपको बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी। खास बात ये है कि इन चीजों के इस्तेमाल के लिए आपको अलग से किसी तरह का खर्चा नहीं करना पड़ेगा।
शहद
शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में इसे चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर धो लें। यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाता है। आप शहद को चेहरे पर हर दिन लगा सकते है। साथ ही यह स्क्रब के रूप में भी असरदार है।
नारियल का तेल
सर्दियों में नारियल का तेल त्वचा की नमी बरकरार रखने में मदद करता है। रात को सोने से पहले हल्के से नारियल तेल की मसाज करने से त्वचा नरम और मुलायम बनी रहती है। आप हर रोज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्लिसरीन
यह सर्दियों में स्किन केयर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए इसके साथ में गुलाब जल और नींबू बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से स्किन फटने से बचाती है। साथ है ही यह सर्दियों में स्किन काली और बेजान होने की समस्या से भी बचाती है।
गुलाब जल
गुलाब जल हर किसी के घर में आसानी से मिल जाता है। इसके इस्तेमाल से चेहरा फ्रेश रहता है। सर्दियों के मौसम में यदि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट रखेगा।
मलाई
सर्दी के मौसम में मलाई त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करती है। इसे हल्दी के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह लगाने से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी।
What's Your Reaction?






