एक ही महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन बार मिली वसुंधरा राजे
इन दिनों वसुंधरा लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रही है। दिसंबर के महीने में राजे ने पीएम मोदी से तीन बार मुलाकात की है। ऐसे में सियासी गलियारों में अलग अलग तरह की चर्चाएं होने लग गई है।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान रखती है। पिछले कुछ समय से सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी की वसुंधरा राजे आलाकमान से नाराज चल रही है। लेकिन इन दिनों वसुंधरा लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रही है। दिसंबर के महीने में राजे ने पीएम मोदी से तीन बार मुलाकात की है। ऐसे में सियासी गलियारों में अलग अलग तरह की चर्चाएं होने लग गई है।
मुलाकात को राजे ने बताया शिष्टाचार भेंट
हालांकि इस बार राजे ने जो पीएम मोदी से मुलाकात की है उसकी फोटो उन्होने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। राजे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा की विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अब इस शिष्टाचार भेंट के क्या मायने है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
पीएम मोदी ने की थी राजे की तारीफ
इससे पहले 9 दिसंबर को राजे की पीएम मोदी से मुलाकात राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान हुई थी और उसके बाद 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के उद्घाटन के समय दोनों की मुलाकात हुई थी। 17 दिसंबर के कार्यक्रम के तहत भी पीएम मोदी ने राजे की तारीफ करते हुए कहा था की राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैंरो सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।
What's Your Reaction?






