एक ही मंच पर स्टार किड्स की उम्दा परफाॅर्मेंस, साथ नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक
ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन ने शाहरूख के बेटे अबराम के साथ बहुत ही उम्दा परफाॅर्मेंस दी। जिसका वीडियो ऐश्वर्या, अभिषेक दोनों ने बनाया। वहीं दादा अमिताभ बच्चन भी पोती आराध्या को सपोर्ट करते हुए नजर आए।

आज धीरूभाई अंबानी इंटनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन था। ये वो ही स्कूल है जिसमें बाॅलीवुड के ज्यादातर कलाकारों के बच्चें पढ़ते है। आज के फंक्शन में ऐश्वर्या, करीना, शाहरूख के बच्चों समेत कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर कई कलाकार अपने बच्चों को सपोर्ट करने आए।
पैरेंट्स ने किया अपने बच्चों को सपोर्ट
ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन ने शाहरूख के बेटे अबराम के साथ बहुत ही उम्दा परफाॅर्मेंस दी। जिसका वीडियो ऐश्वर्या, अभिषेक दोनों ने बनाया। वहीं दादा अमिताभ बच्चन भी पोती आराध्या को सपोर्ट करते हुए नजर आए। इस मौके पर शाहरूख खान भी अपने परिवार के साथ दिखे। वहीं सैफ, करीना भी अपने बेटे को चीयर अप करते हुए दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोज और वीडियोज
सोशल मीडिया पर स्कूल के इवेंट की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रहे है। इसमें ऐश्वर्या हमेशा की तरह अपनी बेटी पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही है। कार्यक्रम में बच्चन परिवार के अलावा शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख और कई मशहूर हस्तियां भी अपने बच्चों का परफॉर्मेंस देखने पहुंचे।
What's Your Reaction?






