पैरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स कर बुरे फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया
रणवीर के साथ कुछ अन्य यूट्यूबर्स ने इंडियाज गाॅट लेटेन्ट नाम के एक शो में जिस प्रकार से परिजनों को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक बातें कहीं, उसके बाद से ही वे चहुं ओर से लोगों के निशाने पर आ गए है। हालांकि रणवीर ने चारों ओर से घिरने के बाद माफी का एक वीडियो भी षेयर किया था।

सोशल मीडिया पर इन दिनों रणवीर इलाहाबादिया काफी सुर्खियों में है। रणवीर के साथ कुछ अन्य यूट्यूबर्स ने इंडियाज गाॅट लेटेन्ट नाम के एक षो में जिस प्रकार से परिजनों को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक बातें कहीं, उसके बाद से ही वे चहुं ओर से लोगों के निषाने पर आ गए है। हालांकि रणवीर ने चारों ओर से घिरने के बाद माफी का एक वीडियो भी षेयर किया था। रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ लोगों ने रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अलाहबादिया को 2024 में पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में सम्मानित किया था। उन्हें डिसरप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था।
मर्यादा पार करने पर होगी कार्रवाई
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा, मुझे इसकी जानकारी मिली है। हालांकि मैंने उस शो को न देखा और न सुना है। पता चला है कि भद्दे तरीके से शो को चलाया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है, फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैं, यह ठीक नहीं है। सबकी मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैं। अगर कोई उनको पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बच्चा- बूढा साथ बैठ कर हो खुष, वो है कला
अभिनेता राजपाल यादव ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा एक शो के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, हम लोग कलाकार हैं, और अभिव्यक्ति के माध्यम से देश और दुनिया की सेवा करते हैं, रिश्तों का मजाक उड़ाकर अगर हमें ऐसा लगता है कि हम मनोरंजन कर रहे हैं या कोई संदेश दे रहे हैं तो ऐसा नहीं है। बच्चा-बूढ़ा और जवान एक साथ बैठकर जिस सामग्री से खुश हों, मैं उसे ही कला मानता हूं। मैं इसे कला नहीं बल्कि बकवास मानता हूं।
What's Your Reaction?






