राजस्थान की सियासत में आया बवंडर, किरोड़ी ने कहा- उनका हो सकता था एनकाउंटर

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरे एनकाउंटर की तैयारी थी। उस समय दो विधायकों के एनकाउंटर के आदेश दिए गए थे। भैरोसिंह शेखावत ने हमें बुलाकर इस साजिश की जानकारी दी।

Feb 12, 2025 - 17:58
 0  4
राजस्थान की सियासत में आया बवंडर, किरोड़ी ने कहा- उनका हो सकता था एनकाउंटर

राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग को लेकर राजनीति गरमाई हुई थी तो अब मीणा के एक और बयान से प्रदेष के सियासी गलियारों में बवंडर आ सकता है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरे एनकाउंटर की तैयारी थी। उस समय दो विधायकों के एनकाउंटर के आदेश दिए गए थे। भैरोसिंह शेखावत ने हमें बुलाकर इस साजिश की जानकारी दी। आपको बता दे की विधायक गोपाल शर्मा ने मीणा को लेकर ये बयान दिया था की मीणा कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। किरोड़ी लाल जी का तो कांग्रेस सरकार एनकाउंटर करना चाहती थी। मैं प्रमाण के साथ कह रहा हूं, एनकाउंटर करना चाहती थी।

फोन टैपिंग के मुद्दे से भटका रही है भाजपा 
किरोड़ी लाल मीणा को लेकर चल रही सियासत पर विपक्ष यानि की कांग्रेस लगातार हमलावर है। अब मीणा के मामले पर कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट का बयान भी सामने आया है। पायलट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की सरकार के मंत्री ही फोन टैपिंग का आरोप लगा रहे है। इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। लोकतंत्र में कलेक्टिव रेस्पांसिबिलिटी की बात होती है। कैबिनेट का एक-एक मंत्री खुद सरकार है, ऐसे में सरकार ही कह रही है कि फोन टैप हो रहा है। वहीं एनकाउंटर वाले बयान पर पायलट ने कहा की फोन टैपिंग के मुद्दे से भटकाने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे है। 

उम्मीद है जल्द होगा मामले का समाधान- घनष्याम तिवाड़ी 
वहीं इस मामले पर भाजपा के नेता घनष्याम तिवाड़ी ने कहा की किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी की वफादार हैं और मामला अब राष्ट्रीय नेतृत्व के भी संज्ञान में हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इन मामले का जल्द ही समाधान हो जाएगा। आपको बता दें कि किरोड़ी अपनी तरफ से राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष को कारण बतायो नोटिस का जवाब दे ही चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow