पीएम मोदी ने SOUL Leadership Conclave का किया उद्घाटन, कार्यक्रम को बताया अपने हृदय के करीब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत मंडपम में सोल लीडरशिप काॅन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया। इस दौरान संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सोल लीडरशिप काॅन्क्लेव कार्यक्रम को अपने हृदय के बहुत करीब बताया।

Feb 21, 2025 - 12:07
 0  3
पीएम मोदी ने SOUL Leadership Conclave का किया उद्घाटन, कार्यक्रम को बताया अपने हृदय के करीब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत मंडपम में सोल लीडरशिप काॅन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया। इस दौरान संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सोल लीडरशिप काॅन्क्लेव कार्यक्रम को अपने हृदय के बहुत करीब बताया। पीएम ने कहा की किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करना है तो आरंभ जन से ही शुरू होता है। इस क्षेत्र में बेहतरीन लीडर का डेवेलेपमेंट बहुत जरूरी है और समय की मांग भी ये ही है। इसलिए सोल की स्थापना विकसित भारत की विकास यात्रा में एक बहुत महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है। 

पीएम ने स्वामी विवेकानंद को किया याद 
स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा की स्वामी विवेकानंद भारत को गुलामी से बाहर निकालकर भारत को ट्रांसफाॅर्म करना चाहते थे और उनका विश्वास था की अगर 100 लीडर भी उनके पास हो तो वह भारत को आजादी ही नहीं बल्कि दुनिया का नंबर 1 देश बना सकते है। इसी मंत्र को लेकर हम सब को आगे बढ़ना है। 

भारत में एक मजबूत लीडरशिप की जरूरत 
पीएम ने कहा की आज हर भारतीय 21वीं सदी के विकसित भारत के लिए दिन रात काम कर रहा है। ऐसे में 140 करोड़ के देश में भी हर सेक्टर, हर वर्टिक्ल में, जीवन के हर पहलू में हमें उत्तम से उत्तम लीडरशिप की जरूरत है। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा की आने वाले समय में जब हम डिप्लोमेसी से टेक इनोवेशन तक एक नई लीडरशिप को आगे बढ़ाएंगे तो सारे सेक्टर्स में भारत का इंफ्लूएंस और इम्पेक्ट कई गुना बढ़ेगा। यानि एक तरह से भारत का पूरा विजन और भविष्य एक मजबूत लीडरशिप जेनेरेशन पर निर्भर होगा। इसलिए हमें ग्लोबल थिंकिंग और लोकल अपब्रिंगिंग के साथ आगे बढ़ना है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow