शपथ लेते ही एक्शन मोड़ में नजर आई नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता, कहा- दिल्ली की चिंता अब भाजपा करेगी
दिल्ली में रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक्शन मोड में नजर आ रही है। भाजपा ने दिल्ली में खराब सड़कों से लेकर स्वास्थ्य, यमुना की सफाई तक अपने वादों पर काम करना शुरू कर दिया है।

दिल्ली में रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक्शन मोड में नजर आ रही है। भाजपा ने दिल्ली में खराब सड़कों से लेकर स्वास्थ्य, यमुना की सफाई तक अपने वादों पर काम करना शुरू कर दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को समर्थकों से मुलाकात के दौरान आभार व्यक्त किया और कहा कि दिल्ली सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ही आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दे दी गई, जिसे आम आदमी पार्टी सरकार ने रोक दिया था।
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना
वहीं गुरूवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद हुई कैबिनेट की बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की हमने कहा था बिजली हाफ, पानी माफ और जैसे ही आप की सरकार बनी तो हमने पहली कैबिनेट मीटिंग में ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। प्रियंका ने कहा की कल भाजपा की पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं पर कोई चर्चा ही नहीं हुई, यह बेहद दुखद है कि कल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब भाजपा का एजेंडा चलेगा, आप भाजपा के एजेंडे पर नहीं दिल्ली से किए गए वादों पर काम करें।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आप पर पलटवार
वहीं आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा की दिल्ली में 15 साल कांग्रेस का राज रहा 13 साल आम आदमी पार्टी ने राज किया, अपना कार्यकाल देखें हमें 1 दिन में प्रश्न करने वाले ये कौन लोग हैं? जिन्होंने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया, जनता के अधिकारों को हनन किया और काम नहीं किया वे एक दिन में हम पर उंगली उठाएंगे? ये हम हैं जिन्होंने पहले दिन शपथ लेते ही, कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी। इन्हें हमसे सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है दिल्ली की चिंता अब हम करेंगे।
What's Your Reaction?






