प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तीन मेड इन इंडिया युद्धपोत किए समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को तीन युद्धपोत समर्पित किये है। प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है , यहाँ पर पीएम ने नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सूरत आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया।

Jan 15, 2025 - 12:01
 0  11
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तीन मेड इन इंडिया युद्धपोत किए समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को तीन युद्धपोत समर्पित किये है. प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है , यहाँ पर पीएम ने नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सूरत आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा की आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था। आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। ये पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है। गर्व की बात कि ये तीनों मेड इन इंडिया हैं।

देश का सैन्य सामथ्र्य भी है प्राथमिकता
इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा की 21वीं सदी के भारत का सैन्य सामथ्र्य भी अधिक सक्षम और आधुनिक हो, ये देश की प्राथमिकताओं में से एक है। जल हो, थल हो, नभ हो, डीप सी हो या फिर असीम अंतरिक्ष हर जगह भारत अपने हितों को सुरक्षित कर रहा है। इसके लिए निरंतर रिफॉर्म किए जा रहे हैं। हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अनेक बड़े निर्णयों के साथ शुरू हुआ है। तेज गति से हमने नई नीतियां बनाई हैं, देश की जरूरतों को देखते हुए हमने नए कार्य शुरू किए हैं, देश के हर कोने, हर सेक्टर का विकास हो, इस लक्ष्य के साथ हम चल रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow