तिब्बत में आज जोरदार भूकंप के झटके, अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत
तिब्बत में आज सुबह जोरदार भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.1 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस आपदा में अब तक करीब 53 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल है।

तिब्बत में आज सुबह जोरदार भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.1 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस आपदा में अब तक करीब 53 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार भूकंप के बाद लोगों की जान बचाने और हताहतों की संख्या कम करने के लिए सभी तरह के बचाव प्रयासों का आदेश दिया है।
चीन ने घोषित की लेवल -3 इमरजेंसी
चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित इलाके में टास्क फोर्स भेजी है और लेवल-3 इमरजेंसी घोषित कर दी है। चीनी वायुसेना भी प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू के काम में जुटी है। भूकंप की वजह से इलाके का इन्फ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह डैमेज हो गया है, जिससे यहां बिजली और पानी दोनों ही कट गए हैं। लेवल-3 की इमरजेंसी तब डिक्लियर की जाती है जब दुर्घटना इतनी बड़ी हो कि लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और स्टेट की सरकार उससे नहीं निपट सकती। ऐसे हालात में केंद्र सरकार अपनी तरफ से तत्काल मदद भेजती है।
भारत में भी कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके
भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया। इसके अलावा असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था।
What's Your Reaction?






