अनंत-राधिका से पहले मुकेश अंबानी-नीता अंबानी ने करवाई 50 जोड़ों की शाही शादी, किए करोड़ों खर्च
Mukesh Ambani Nita Ambani Organise Mass Marriage: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी से पहले अंबानी परिवार ने मुंबई से 100 किलोमीटर दूर 'सामोहिक विवाह समारोह' रखा. इस विवाह समारोह में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने पालघर के 50 अंडरप्रिवलेज जोड़ों की शादी करवाई. ये शादी समारोह रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में हुआ जिसमें करीबन 800 लोग शामिल हुए. ये लोग इन अंडरप्रिवलेज लोगों के परिवार का हिस्सा थे. देखिए इस शादी समारोह कि इनसाइड फोटोज जिसमें पूरा अंबानी परिवार एक साथ शादी समारोह को संपन्न करवाता नजर आया

मुंबई।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्मों की शुरुआत गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह से हुई। वंचित परिवारों से जुड़े 50 से अधिक जोड़े मुंबई से कोई 100 किलोमीटर दूर पालघर से आए थे। सामूहिक विवाह का आयोजन रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में किया गया। इस सामूहिक विवाह में वर-वधू पक्ष के करीब 800 लोग शरीक हुए। इस मौके पर अंबानी परिवार ने ऐसे कई सामूहिक विवाह करवाने का संकल्प लिया। सामूहिक विवाह के अवसर पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। नवविवाहितों को अंबानी परिवार ने शुभकामनाएं दी।
अंबानी परिवार की ओर से प्रत्येक जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और नाक की लोंग सहित सोने-चांदी के कई आभूषण भेंट किए गए। इसके अलावा प्रत्येक दुल्हन को 'स्त्रीधन' के रूप में 1 लाख 1 हजार रुपये का चेक भी दिया गया। प्रत्येक जोड़े को एक वर्ष के लिए पर्याप्त किराने और घरेलू सामान भी उपहार में दिए गए। इसमें 36 प्रकार की आवश्यक वस्तुएं जैसे बर्तन, गैस स्टोव, मिक्सर, गद्दे, तकिए आदि शामिल थे। सामूहिक विवाह में उपस्थित लोगों के लिए एक भव्य भोज का आयोजन भी किया गया। शाम को हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में वारली जनजाति की ओर से पारंपरिक तरपा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
मानव सेवा से शुरुआत करने की परंपरा
अंबानी परिवार हर बड़े पारिवारिक कार्यक्रम की शुरुआत मानव सेवा से करता है। पहले भी परिवार में शादियों के अवसर पर अंबानी परिवार ने आसपास के समुदायों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर लोगों के लिए भोजन सेवा या अन्न सेवा चलाई थी।
What's Your Reaction?






