संयम लोढ़ा का भाजपा पर तंज, कहा- चाय की पर्ची फाडने वाले को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया
कांग्रेसी नेता संयम लोढ़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा की जो आदमी बीजेपी कार्यालय में बैठकर चाय की पर्ची फाडता था उसको भाजपा ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया है।

राजस्थान विधानसभा से 6 विधायकों के निलंबन को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान सभी कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेसी नेता संयम लोढ़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा की जो आदमी बीजेपी कार्यालय में बैठकर चाय की पर्ची फाडता था उसको भाजपा ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया है।
प्रदेश की जनता जानती है, क्या कर रहे है सीएम- लोढ़ा
इसी के साथ लोढ़ा ने कहा की राजस्थान की जनता के साथ तो ऐसी दुर्घटना हुई की जैसे फिल्मों का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार राखी सावंत को दे दिया हो, राजस्थान के मुख्यमंत्री का चयन भी कुछ इसी प्रकार का है। संयम लोढ़ा ने कहा कुर्सी पर बैठकर सीएम क्या कर रहे है, ये हम सभी जानते है।
दादी वाले बयान पर विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है की कांग्रेसी नेता दादी वाले बयान को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। भाजपा सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने अपने एक बयान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेस की दादी के नाम से संबोधित किया था। इस पर कांग्रेसी नेताओं ने आपत्ति जताते हुए इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बताया है। वहीं इस मामले में विधानसभा में प्रदर्शन के चलते कांग्रेस के 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया था।
What's Your Reaction?






