Maharashtra jharkhand assembly election 2024: मतदान की रफ्तार शुरूआत में सुस्त, कई हस्तियों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
Maharashtra और jharkhand में आज विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहे है। आज सुबह से अब तक कई हस्तियों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है।

Maharashtra jharkhand assembly election 2024: महाराष्ट्र् और झारखंड में आज विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहे है। आज सुबह से अब तक कई हस्तियों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है। महाराष्ट्र् राज्य के कई नेताओं जैसे एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है तो वहीं झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया ब्लाॅक और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला है। झारखंड़ में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर मतदान हो रहे है। वहीं चुनाव के नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा। मतदान के सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
बात करें महाराष्ट्र की तो यहां पर कई हस्तियां अब तक अपने मताधिकार का उपयोग कर चुकी है। क्रिकेट जगत की हस्ती सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डालकर कहा की सभी को अपने मत का उपयोग करना चाहिए। वहीं अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया और मां के साथ वोट डालने पहुंचे।
वहीं महाराष्ट्र् के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वोट डालकर कहा की विनोद तावडे से जुड़े विवाद की बात करे तो उनके खिलाफ एक इको सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। ये सारे आरोप गलत और बेबुनियाद है। इनकी जांच की जानी चाहिए।
वहीं एनसीसी प्रमुख शरद पवार ने कहा की लोगों को मतदान करना चाहिए और मुझे विश्वास है की महाराष्ट्र् के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा की किसे जिम्मेदारी दी जाएगी। राज्य में सरकार बना रहे है।
वहीं झारखंड़ में गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झारखंड़ मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा की मैं अपनी जीत को लेकर इसलिए भी आश्वस्त हूं क्योंकि मेरा कार्यकाल काफी छोटा रहा लेकिन इस समय में मैंने जी तोड़ मेहनत करी है।
What's Your Reaction?






