Bitcoin Scam: भाई अजित पवार के बयान ने बहन सुप्रिया को डाला मुसीबत में
महाराष्ट्र् में विधानसभा चुनाव से पहले ही बिटकाॅइन विवाद शुरू हो गया है। इस मामले में सुप्रिया सुले और नाना पटोले का नाम सामने आ रहा है। ये पूरा विवाद एक ऑडियो क्लिप से शुरू हुआ जिसमे दावा किया जा रहा है की बिटकाॅइन के पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र् में लोकसभा चुनाव के दौरान फंडिंग के लिए किया गया है।

महाराष्ट्र् में विधानसभा चुनाव से पहले ही बिटकाॅइन विवाद शुरू हो गया है। इस मामले में सुप्रिया सुले और नाना पटोले का नाम सामने आ रहा है। ये पूरा विवाद एक ऑडियो क्लिप से शुरू हुआ जिसमे दावा किया जा रहा है की बिटकाॅइन के पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र् में लोकसभा चुनाव के दौरान फंडिंग के लिए किया गया है। हालांकि सुप्रिया सुले इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रही है। सुले के अनुसार ऑडियो क्लिप फेक है। वहीं अब इस मामले में सुप्रिया सुले के भाई अजित पवार का बयान भी सामने आ रहा है जिससे अब सुले की मुश्किलें और बढ़ सकती है।
पवार ने पहचानी ऑडियो क्लिप की आवाजें
अजित पवार का कहना है की इस मामले की जांच की जानी चाहिए। उन्होने कहा की वे नाना पटोले को कई सालों से जानते है और उनकी आवाज भी पहचान सकते है। हालांकि उन्होने ये भी कहा की वे स्पष्ट नहीं कह सकते है क्योंकि आज कल आवाज की नकल भी की जाती है। ऑडियो क्लिप में पटोले और पवार की बहन सुप्रिया सुले दोनों की आवाज है। पवार का कहना है की मैंने इन दोनों के साथ काम किया है। उनमें से एक मेरी बहन है और ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज है। हालांकि जांच होने के बाद कई चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। वहीं पवार के बयान के बाद सुले ने कहा की वे कुछ भी कह सकते है।
What's Your Reaction?






