पहली बार सदन में राज्यसभा सभापति के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव
विपक्ष ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनकड़ को हटाने की मांग की है। विपक्ष आज संसद में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। गौरतलब है की ऐसा पहली बार हो रहा है जब सदन में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया हो।

संसद में लगातार अडाणी और जाॅर्ज सोरोस मामले में हंगामा जारी है। इस के बीच विपक्ष ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनकड़ को हटाने की मांग की है। विपक्ष आज संसद में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। गौरतलब है की ऐसा पहली बार हो रहा है जब सदन में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया हो।
विपक्ष नहीं करता चेयर का सम्मान
विपक्ष के इस प्रकार से अविश्वास प्रस्ताव लाने पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने दुख जताया। रिजिजू ने कहा की किसान का बेटा उपराष्ट्रपति के पद पर देश की सेवा करने के लिए पहुंचा है। उपराष्ट्रपति सदन की गरिमा को बनाए रखते है लेकिन विपक्ष ना तो सदन की गरिमा बनाए रखता है और ना ही पद का सम्मान करता है। केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा की वे सदन का सदस्य बनने के लायक ही नहीं है।विपक्ष का जो इंटेशन है उससे वे देश को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे।
रिजिजू ने कहा की विपक्ष के लोगों का तालमेल भारत के खिलाफ काम करने वाले लोगों के साथ है। वहीं जगदीप धनकड पर गर्व जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की सदन के बाहर भी धनकड जी ने किसानों के लिए बात की है, ऐसा चेयरमैन मिलना मुश्किल है। विपक्ष ने जो आज नोटिस दिया है उसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस सांसदों का अनोखा प्रदर्शन
वहीं आज संसद में कांग्रेस के सांसदों ने एनडीए के सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा देकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सत्ता पक्ष पर सदन को नहीं चलने देने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा की सत्ता पक्ष सदन में शोर कर के सदन की कार्यवाही को बाधित करता है।
What's Your Reaction?






