दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रूपये से केजरीवाल ने खुद के लिए बनाया शीशमहल- अमित शाह

गृहमंत्री ने कहा की कुछ बच्चे मेरे घर पर मिलने आए थे तो मैंने उनसे पूछा की केजरीवाल जी ने क्या किया तो एक बच्चे ने कहा की उन्होने एक बड़ा 45 करोड़ रूपये का शीशमहल खुद के लिए बनाया है।

Jan 4, 2025 - 13:08
Jan 6, 2025 - 23:09
 0  38
दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रूपये से केजरीवाल ने खुद के लिए बनाया शीशमहल- अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में वर्किंग वुमन होस्टल, सुषमा भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान शाह ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा की सुषमा जी हम सब भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा पार्टी की महान नेता के रूप में चिर स्मरणीय तो रहेंगी ही लेकिन भारत के संसदीय राजनीति के इतिहास में सुषमा जी एनडीए-1 और एनडीए-2 दोनों सरकारों में महत्वपूर्ण विभागों की मंत्री रही। इस देश का लोकतांत्रिक इतिहास सुषमा जी को विदेश या स्वास्थ्य मंत्री के रूप में नहीं जानेगा बल्कि उन्हें एक संघर्ष करने वाली विपक्ष की नेत्री के रूप में याद रखेगा। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा की सुषमा जी ही थी जिन्होने यूपीए-2 सरकार के 12 लाख करोड के घोटाले को संसद भवन में उजागर किया था। विपक्ष के नेता का पद लोकतंत्र में कितना महत्वपूर्ण होता है, इसका जब भी उदाहरण दिया जाएगा तो सुषमा जी को जरूर याद किया जाएगा। 

केजरीवाल को देना हो हिसाब- अमित शाह 
वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा की कुछ बच्चे मेरे घर पर मिलने आए थे तो मैंने उनसे पूछा की केजरीवाल जी ने क्या किया तो एक बच्चे ने कहा की उन्होने एक बड़ा 45 करोड़ रूपये का शीशमहल खुद के लिए बनाया है। इसी के साथ शाह ने कहा की केजरीवाल जी जब राजनीति में आए थे तब उन्होने कहा था की हम सरकारी गाडी, सरकारी बंगला नहीं लेंगे, आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रूपये का उन्होने खुद के लिए शीशमहल बनाया है। अब उन्हें दिल्लीवासियों को हिसाब देना पड़ेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow