भजनलाल सरकार ने रविन्द्र भाटी की बढ़ाई सुरक्षा

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी के बाद राजस्थान सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि राजपूत समाज ने शुक्रवार को भाटी के सुरक्षा की मांग की।

May 3, 2024 - 19:28
Oct 22, 2024 - 17:52
 0  31

Ravindra Singh Bhati:  बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी के बाद राजस्थान की भजनलाल सराकर ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। भाटी को दो PSO देने का फैसला किया गया है। वहीं पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, धमकी के बाद राजस्थान में रविंद्र सिंह भाटी को सुरक्षा देने की मांग उठने लगी थी। समर्थकों ने भाटी को असामाजिक तत्वों से जान का खतरा बताते हुए जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया था।

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी तक रहेगी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी

भाटी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर बाड़मेर एसपी ने आदेश जारी कर दिए है। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा में दो पीएसओ को (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) लगाया गया है। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक दो पीएसओ सुरक्षा में तैनात रहेंगे। एक पीएसओ सादा वर्दी और दूसरा वर्दी में साथ रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow