Rajasthan Weather Update: आज इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम, रहें सावधान
Rajasthan Weather Update:मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ तंत्र एक्टिव हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1-2 मार्च को राज्य के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, आंधी-बारिश की संभावना है. एक पश्चिमी विक्षोभ तंत्र के चलते मार्च के प्रथम सप्ताह में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों होने की प्रबल संभावना है.
जयपुर।
राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फरवरी के आखिरी सप्ताह में राज्य के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. अब एक बार फिर से बारिश होने का अपडेट जारी हुआ है. मार्च के शुरूआत में बारिश दस्तक देने वाली है. वहीं पिछले दिनों मुकाबले दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. रविवार को बाड़मेर में 30.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा दर्ज किया गया. लेकिन मंगलवार फलोदी, डूंगरपुर में ही 30 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.
मौसम विभाग ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर व मध्य भारत में अगले 6 दिन तक रहेगा।मध्य प्रदेश के ग्वालियर, बुरहानपुर में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने उज्जैन समेत 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के अलग-अलग शहरों में बारिश, ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है। तेज हवा के साथ टोंक, सवाई माधोपुर में सुबह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। दौसा और सवाई माधोपुर में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई।पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में आज और कल तेज आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना है।
What's Your Reaction?






