UGC ने जारी किया NET Exam का नोटिफिकेशन, जनवरी में होगी परीक्षा

UGC NET: विश्व विद्यालय अनुदान आयोग ने कल 19 नवंबर को UGC नेट की वर्ष की दूसरी छमाही की परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही एक अतिरिक्त विषय को भी NET की विषय सूची में जोड़ा है।

Nov 20, 2024 - 16:07
Nov 20, 2024 - 16:28
 0  19
UGC ने जारी किया NET Exam का नोटिफिकेशन, जनवरी में होगी परीक्षा

UGC NET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कल 19 नवंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर UGC NET 2024 दिसंबर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। UGC NET नोटिफिकेशन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन लिंक भी जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, UGC NET परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है।

इस वर्ष विश्व् विद्यालय अनुदान आयोग ने दिसंबर 2024 से यूजीसी नेट परीक्षा में 'आयुर्वेद जीवविज्ञान' को यूजीसी नेट के विषयों की मौजूदा सूची में एक एडिशनल सब्जेक्ट के रूप में शामिल किया है।

UGC NET 2024 परीक्षा एक शिक्षण परीक्षा है जो सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप की नियुक्ति या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। आधिकारिक UGC NET दिसंबर अधिसूचना की पीडीएफ ugcnet.nta.ac.in पर, जारी कर दी है।

आपको बता दें वर्ष 2009 के दिशानिर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कालेजों में प्रोफेसर बनने के लिए इस परीक्षा की पात्रता को अनिवार्य कर दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow