समरावता कांड़ः डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जेल में आरोपियों से की मुलाकात
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आज टोंक जिले के जेल में समरावता कांड़ के आरोपियों से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा के नेता और अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आज टोंक जिले के जेल में समरावता कांड़ के आरोपियों से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा के नेता और अधिवक्ता भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद मीणा जेल से बाहर आकर मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान मीणा ने कहा की हमारी सरकार संवेदनशील है। हर चीज की भरपाई करेगी।
बता दे की 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव थे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक एसडीएम को कहासुनी के दौरान थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद मामला काफी भड़क गया था। इसके बाद समरावता गांव में आगजनी और तोड़फोड़ जैसी कई घटनाएं सामने आई। इसके बाद नरेश मीणा समेत कई ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दे इस प्रकरण में गिरफ्तार 52 आरोपियों की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई थी। फिलहाल सभी लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
मामले में मीणा ने दिखाई सक्रियता
वहीं राज्य सरकार ने इस मामले की जांच डिविजनल कमिश्नर से कराने का फेसला किया है। वहीं सरकार ने इस मामले में पीड़ित रहे लोगों को मुआवजा देने का फेसला किया है। इस मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने भी काफी सक्रियता दिखाई है। मीणा ने ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री और गृहराज्य मंत्री से भी मुलाकात की थी।
What's Your Reaction?






