India Canada Relations हुए खराब, अब भारत कनाड़ा को चखाएगा मज़ा
India Canada Relations :कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान से भारत और कनाडा में तनाव फिर बढ़ गया है

दिल्ली।
India और Canada के संबंध लगातार खराब होते जा रहे हैं. भारत का कहना है कि उसने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा समेत छह राजनयिकों को वापस बुला लिया है.वहीं कनाडा का दावा है कि उसने इन भारतीय राजनयिकों को निष्कासित किया है. कनाडा ने भारत के राजनयिकों पर सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े हाने का आरोप लगाया है
भारत और कनाडा के आरोप-प्रत्यारोप
भारत ने Canada के छह राजनयिकों को देश से चले जाने को कहा है. ये राजनयिक हैं-स्टीवर्ट रॉस व्हीलर (कार्यकारी उच्चायुक्त), पैट्रिक हेबर्ट (उप-उचायुक्त), मैरी कैथरीन जॉली (फर्स्ट सेक्रेटरी), इआन रॉस डेविड ट्राइट्स (फ़र्स्ट सेक्रेटरी), एडम जेम्स चुइपका (फर्स्ट सेक्रेटरी) और पाउला ओर्जुएला (फर्स्ट सेक्रेटरी). इन्हें भारत छोड़ने के लिए 19 अक्तूबर की रात 11:59 बजे तक का समय दिया गया है.भारत के विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कनाडा के प्रभारी राजदूत को तलब किया था. भारत ने राजदूत से कहा है कि हिंसा और उग्रवाद के माहौल में ट्रूडो सरकार की कार्रवाइयों ने भारतीय राजनयिकों और अन्य अधिकारियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है.
भारत ने बताया सभी आरोपों को बेबुनियाद
भारत ने इन आरोपों को बेबुनियाद और अस्वीकार्य बताया है.भारत ने सोमवार को कनाडा के छह राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा है. इसके बाद से दोनों देशों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भारत का कहना कि राजनीतिक चुनौतियों से जूझ रहे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो उस पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.अब इस विवाद में मशहूर गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम आ गया है. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के प्रमुख ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारत के एजेंट लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर काम रहे हैं.लेकिन उनसे इसको लेकर कोई सबूत नहीं दिया है.
What's Your Reaction?






