मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़

वहीं मौनी अमावस्या के पावन दिन पर पवित्र स्नान करने से पहले ही रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है

Jan 29, 2025 - 09:18
Jan 29, 2025 - 19:24
 0  2
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं मौनी अमावस्या के पावन दिन पर पवित्र स्नान करने से पहले ही रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत की आषंका जताई जा रही है, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसे के बाद बाद तुरंत यूपी प्रषासन ने कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू किया।

स्थिति पर पीएम और सीएम की पैनी नजर 
हादसे के बाद एक बार फिर से पवित्र स्नान शुरू कर दिया गया हैं। भगदड़ के मामले में सीएम योगी भी सक्रिय हो गए है। सीएम योगी ने इस मामले में प्रषासन और अधिकारियों से बात की है। साथ ही सीएम का कहना है मामले में जहां भी लापरवाही हुई है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद पीएम भी लगातार मामले पर नजर रख रहे है। पीएम मोदी ने इस मामले में कई बार सीएम योगी से बात भी की है। भगदड़ मचने के बाद अखाड़ों के संतों ने आज षोभायात्रा नहीं निकालने की बात की है। 

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील 
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा की महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow